कसया/कुशीनगर। विश्व बैंक सहायतित प्रो पुअर परियोजना के तहत विश्व बैंक की टीम ने बुद्ध सर्किट में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही स्वदेश दर्शन योजना के तहत गांवों में हो रहे हस्त शिल्प कार्य का भी निरीक्षण किया।
बेसिक संस्था के टीम लीडर रमेश रंजन ने बताया कि विश्व बैंक के टास्क टीम लीडर स्टेफीनिया के नेतृत्व में आयी टीम विश्वम्भरपुर पहुंची। जहां हस्त शिल्प प्रदर्शनी व प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर स्टेफीनिया ने शुभारंभ किया तथा हस्त शिल्प से बने मिट्टी के बर्तनों व अन्य शिल्प का अवलोकन किया तथा शिल्पकारों से वार्ता की। इसके बाद दल कुंडवा उर्फ दिलीपनगर के फुलवा पट्टी पहुंचा और शिल्पकारी कार्य में लगे लोगों से वार्ता की। बनाना क्राफ्ट से बनी विभिन्न बस्तुओं का अवलोकन किया तथा इनकी प्रशंसा की। इसके बाद टीम ने बुद्ध स्थली पर प्रो पुअर प्रोग्राम के तहत बन रहे राही कुटीर पर्यटन आवास गृह, फूड प्लाजा, बुद्ध विपश्यना केंद्र आदि का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था जीडीए और केके कंस्ट्रक्सन के अधिकारियों से हो रहे निर्माण की गुणवत्ता और कार्य को लेकर जानकारी जुटाई।
इस दौरान स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन ओपी श्रीवास्तव, टीम मैनेजर संजय संकसेना, एक्सपर्ट रचना सरकार, लाल बहादुर दुबे, जीडीए के किशन सिंह, स्थानीय पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…