शुभम की अर्थी को भाजपा का झण्डा ओढ़ा कर किया गया विदा
अर्थी को सांसद बिजय दूबे, विधायक पीएन पाठक सहित सैकड़ो भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने कांधा दिया
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के गांव खड्डा निवासी सच्चिदानंद मिश्र के दो पुत्रो मे बड़ा पुत्र शुभम मिश्र उम्र 24 वर्ष की असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक का लहर दौड़ गया । शुभम बचपन से ही तेज और होनाहार लड़का था जिससे क्षेत्र के लोगो से उसका अच्छा संपर्क था । वह सबका दुलारा था । इसी उम्र में अपनी एक अच्छी पहचान बनाते हुए ख्यातिअर्जित की थी । अचानक हुई बीमारी से सोमवार की शाम को लखनऊ सहारा हॉस्पिटल में भर्ती होने के कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई ।
शिवम की मृत्यु होने से उस परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा परिवार के साथ पूरे क्षेत्र के लोग शोकाकुल हो गए। बता दें कि शुभम बचपन से ही भाजपा के कार्यकर्ता होने के साथ एक बहुत ही संस्कारी लड़का था । रविवार की शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी परिजन उसे लेकर गोरखपुर सावित्री हॉस्पिटल गए जहां रात भर भर्ती होने के बाद सोमवार की सुबह डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद उसके परिजन लखनऊ सहारा हॉस्पिटल ले गए वहां पहुंचकर भर्ती कराया गया लेकिन कुछ ही देर बाद शाम को उसकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे आसपास के लोगों को समझाने बुझाने पर किसी तरह शांत हुए जिसका दाह संस्कार मंगलवार की सुबह सोहसा घाट पर हुआ उसके अर्थी को क्षेत्र के सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक पीएन पाठक ने कंधा दिया तथा दाह संस्कार मे शामिल हुए । उसके अर्थी को भाजपा का झण्डा ओढ़ाकर सम्मान पूर्वक विदा किया गया ।
उसके दाह संस्कार में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिस्र, सपा नेता पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, भाजपा नेता एवं हाटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, संतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव, राकेश जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता पूर्व प्रधान अमित राव बिजय कान्त मिश्रा सुमित तिवारी आशुतोष कुमार तिवारी अमित मदेशिया नितिश कुमार बिशाल मदेशिया बिपिन तिवारी के अलावा कई दलों के कई सम्मानित नेता कार्यकर्ता क्षेत्र गांव की जनता शामिल हुए । सबने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बधाया ।