Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 14, 2022 | 9:05 PM
764
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बुधवार को विधायक कसया पीएन पाठक एवं जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन द्वारा नवनिर्मित पर्यटन थाना का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।
अंतराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली कुशीनगर के वन विभाग के विपश्यना केंद्र परिसर के एक भवन में नव सृजित थाना का उद्घाटन बुधवार को सम्पन्न हुआ। विदित हो कि यह थाना अंतराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थली होने कारण यहाँ प्रतिदिन देशी – विदेशी सैकड़ो पर्यटक व बौद्ध अनुयायी घूमने -फिरने और दर्शन के लिये आते है, जिनकी सुरक्षा व सुबिधा की दृष्टि से इस थाने की स्थापना की गयी हैl नव सृजित पर्यटक थाने में वर्त्तमान में प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार पटेल को बनाया गया है।साथ ही बाईस पुलिस कर्मी पर्यटको की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये है l
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि इस पर्यटन थाना का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में विकास व पर्यटको की सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से किया गया है l विधायक श्री पाठक ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में थाना की स्थापना हर्ष का विषय है, जिससे कुशीनगर की पहचान एक कदम और आगे बढ़ाl
उद्घाटन पश्चात उपस्थित गणमान्य एवं पुलिसकर्मियों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने कहा कि बुद्ध स्थली कुशीनगर देश दुनिया के पर्यटक स्थलों में प्रसिद्ध है। यहां हर साल बड़ी संख्या में देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं। पर्यटक थाना पर्यटकों की समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने पर आधारित थाना होगा। इसका कार्यक्षेत्र पूरा जिला होगा कहीं से भी पर्यटकों की असुविधा संबंधी जानकारी सामने आने पर पर्यटन थाने की पुलिस मदद करेगी। उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से बड़ी अपेक्षाएं होती है जिसमें पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करना बेहतर पुलिसिंग की पहचान है।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों के पालन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप लोग समाज के हर अंग के साथ मिलकर काम करे लोगों के बीच से पुलिस के डर को दूर करे । क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के संचालन में नवनियुक्त थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भन्ते ज्ञानेश्वर, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह,सहित अन्य अधि0,कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस