Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 11, 2021 | 9:53 PM
1360
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। जनपद से एक बड़ी दुःखद खबर आ रही है। शौचालय का टैंक सफाई करने उतरे चार युवक टैंक के जहरीली गैस के शिकार होकर बेहोश हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज लाया गया जिसमें दो को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि एक के गम्भीर अवस्था को देख उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, स्थिति नाजुक देखकर वहाँ से डॉक्टरों के टीम ने गोरखपूर भेज दिया है। वही एक कि स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही देर शाम तहसीलदार तमकुहीराज घटना स्थल की स्थलीय निरीक्षण करते हुये परिजनों से जानकारियां हासिल किया। वही पूर्व विधायक डॉ पी के राय भी मौके पर पहुच पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ बाजार में निवासी आलोक जयसवाल की शौचालय की टैंक की सफाई आज हो रही थी इसी बीच टैंक का सफाई कर रहे ट्रैक्टर का पाइप का नाजेल फस गया। जिसको साफ करने के लिये सलेमगढ़ पुरानी बाजार निवासी सफाईकर्मी प्रेम उम्र 40 वर्ष टंकी में नीचे उतरा। जब कुछ समय तक वापस नही आया तो उसको देखने के लिये तीन सगे भाई आलोक उम्र 24 वर्ष, रोहित 38 वर्ष और अतुल 20 वर्ष भी टँकी में उतर गए। जहां शौचालय के जहरीली गैस लगने से ये तीनों भाई भी बेहोश हो गये। जिसे देख साहसी युवकों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला, फिर उनकी स्थिति बिगड़ते देख आसपास के लोगों के सहयोग से परिजन उन्हें सीएचसी तमकुहीराज लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उनके जांच के उपरांत मेस्तर प्रेम व अतुल को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि आलोक की स्थिति गम्भीर होने की दशा में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां से डॉक्टरों की टीम ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया , वहीं रोहित की स्थिति सामान्य बताई जा रही, जिनका इलाज सीएचसी तमकुहीराज में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक आलोक की उपचार जारी है।इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है, जो भी सुन रहा उसके आंखों से अंशु छलक रहा।
देर शाम घटना स्थल की स्थलीय निरीक्षण तहसीलदार तमकुहीराज द्वारा किया गया,परिजनों से घटना के विषय मे आवश्यक जानकारियां लिया। वही मौके पर क्षेत्रीय पूर्व विधायक डॉ पी के राय ने पहुच कर पीड़ित पक्ष को सान्त्वना देते हुये यथा सम्भव सहयोग की बात कही। मौके पर तरयासुजान पुलिस भी सहयोगात्मक भूमिका का परिचय दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान सलेमगढ़