Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 13, 2023 | 8:08 PM
397
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वीर अब्दुल हमीद नगर में स्थित मालती पाण्डेय इंटरमीडिएट कालेज पिपरहिया के प्रांगण में कल बुधवार से वीर अब्दुल हमीद प्रीमियम लीग रात्रिकालीन चौका छक्का क्रिकेट महासंग्राम का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका समापन रविवार को होगा।
आयोजन समिति के सन्नी खान व सोनू खान ने बताया कि उक्त महासंग्राम में क्रिकेट टीम की नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी।
Topics: कसया