News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: पच्चीस हजार रुपये का इनामी शातिर साइबर अपराधी अपने साथी के साथ गिरफ्तार, जाने क्या है अपराध का तरीक़ा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 29, 2022 | 3:07 PM
1161 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: पच्चीस हजार रुपये का इनामी शातिर साइबर अपराधी अपने साथी के साथ गिरफ्तार, जाने क्या है अपराध का तरीक़ा
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अपराध में प्रयुक्त दो अदद लैपट़ाप एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल, अपराध से कमाये गये अवैध धन रुपये 103200/ नगद साथ में साइबर अपराध कारित करने हेतु, 16 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 13 अदद आधार कार्ड, 06 अदद सिम कार्ड , 05 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद पैन कार्ड,अवैध शस्त्र बरामद

कुशीनगर । जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिए जिले की पुलिस हर एक बिंदु पर कार्य कर रही हैं। इस क्रम में धवल जयसवाल की साइबर सेल के टीम के साथ स्वाट टीम व नेबूआ नौरंगिया पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर अपराध गैंग के दो सदस्यों को दबोचने में सफलता प्राप्त किया है।

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को साइबर सेल, स्वाट टीम एवं थाना नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया पर पंजीकृत आईटी एक्ट से सम्बंधित साइबर अपराध कारित करने व कराने का गैंग चलाने वाले दो नफर अभियुक्त विजय कुशवाहा पुत्र सुरेश चन्द्र कुशवाहा सा0 दिवलिया मनिया छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर (पच्चीस हजार रुपये का इनामिया) , तनवीर आलम उर्फ अमन पुत्र नौसाद अली साकिन तमकुहीराज गुदरी टोला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।

क्या है अपराध का तरीकाः

पुलिस के पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हमलोग कम्पनियों से फर्जी मोबाइल नंबर ले करके यूपीआई बनाकर इंस्टेंट लोनिंग का पैसा तमकुहीराज के ही रहने वाली महिलाओं के खातों में ट्रासंफर कराकर निकाल लेते है। साथ ही पूछताछ में यह भी बताया कि दिनांक 31.07.2022 को हमारे गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार हो गये थे और हम लोग गिरफ्तारी के डर से साइबर अपराध का तरीका बदल दिया जबकि हम लोग पूर्व में गरीब व भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर व लालच देकर धोखा धड़ी से बैंक में उनका खाता खुलवाकर फर्जी सिम कार्ड को उन खातों में लिंक कराकर विभिन्न मोबाइलों में उनका कण्ट्रोल लेकर उक्त खातों को साइबर हैकरों को बेच देते थे तथा ऐसे खातों के एटीएम कार्ड व पासबुक अपने पास रखते थे जिसके एवज में साइबर हैकर हम लोगों को अच्छा पैसा दिया जाता था । इसके अलावा एटीएम से पैसा निकालने आये भोले-भाले लोगो का एटीएम पिन देखकर लोगों को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम बदल कर उनके खातों से सारा पैसा निकाल लेते है ।

यह है बरामदगी का विवरण

1.एक लाख तीन हजार दो सौ रुपये) नगद
2. पाच अदद मोबाइल फोन
3.तेरह अदद आधार कार्ड
4.सोलह अदद ए0टी0एम0 कार्ड ( भिन्न भिन्न प्रोवाइडेड कम्पनियो के)
5.छः अदद सिम कार्ड
6.दो अदद लैपटॉप
7.एक अदद पैन कार्ड
8.एक अदद तमन्चा 315 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
9.एक अदद मोटरसाइकिल

कामयाबी दिलाने वाली पुलिस टीम

निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल जनपद कुशीनगर ,प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना नेबुआ नौरंगिया, निरीक्षक अमित शर्मा अपराध शाखा ,उ0नि0 मुबारक अली प्रभारी स्वाट टीम ,उ0नि0 दीपक सिंह,हे0का0 अरविन्द गिरि,हे0का0 अखिलेश कुमार, हे0का0 अमित शर्मा,.हे0का0 मानवेन्द्र सिंह,.हे0का0 सनातन सिंह स्वाट .का0 विनोद यादव,का0 चन्द्रभान वर्मा साइबर सेल,.का0 अनिल यादव साइबर सेल,का0 विजय चौधरी साइबर सेल,का0 प्रशान्त मिश्रा साइबर सेल,म0का0 नेहा यादव साइबर सेल,का0 रणजीत स्वाट टीम ,का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम,का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम,का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम,का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम,का0 आतीश कुमार सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking