Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 19, 2022 | 6:45 PM
706
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर।जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी सांसद आदर्श ग्राम योजना, कुशीनगर आर0एस0 गौतम ने बताया कि ग्राम सभा कुसम्हा विकास खण्ड रामकोला, जनपद कुशीनगर को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु सांसद आर्दश ग्राम चयनित किया गया है।
इस संदर्भ में प्रथम बैठक सांसद विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता में दिनांक 21.04.2022 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे ग्राम सभा कुसुम्हा, विकासखंड रामकोला में राम जानकी मंदिर के पास आयोजित की गई है। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारीगणों से ससमय प्रतिभाग की अपेक्षा की गई है।
Topics: साखोपार