Reported By: अनिल पाण्डेय
Published on: Sep 5, 2024 | 5:31 PM
648
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बोदरवार/कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र के गावों में अधिकांश लोग मौसम की वजह से इस समय बुखार से परेशान दिख रहे हैं आलम यह है कि बाजारों और चौराहों पर स्थित दवा की दुकानों पर बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा दिख रहा है I
कप्तानगंज विकास खंड के स्थानीय ग्राम सभा सहित भलुही, पेमली, गंगराई,कुंदूर, अवरही कृतपूरा,बोदरवार, मठिया, बड़हरा बाबू,आदि गांव में अधिकांश घरों के अंदर बुखार से लोग परेशान दिख रहे हैं गुरुवार 05 सितंबर को बोदरवार में स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़हरा बाबू निवासी विजय उम्र 27 बर्ष, शेखपुरवा निवासी पूनम उम्र 40 बर्ष, मठिया निवासी अनुराग उम्र 13 बर्ष, बोदरवार निवासी रौनक उम्र 06 बर्ष,असना निवासी बृजभूषण उम्र 17 बर्ष, अवरहीं निवासी दीपक उम्र 23 बर्ष आदि मरीज वायरल फीवर से पीड़ित होकर अपना ईलाज कराने सरकारी अस्पताल पर पहुंचे हुए थे जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय भारद्वाज द्वारा इनका ईलाज किया गया बता दें कि चार शैया वाले इस स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट शैलेश कुमार पाण्डेय, वार्ड ब्वाय इम्तियाज अहमद, एलए शक्तिप्रकाश सिंह, एसटीएस राकेश राव, स्टाप नर्स रंजना राय, अनिता आर्या एएनएम मेवा देवी स्वीपर सुरेंद्र सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी संजय भारद्वाज तैनात हैं बदहाली के दौर से गुजर इस केंद्र का हाल बुरा है आलम यह है कि बरसात के दौरान जहां छत से पानी टपकता रहता है वहीं एक वार्ड का छत भी धाराशाही होने के कगार पर पहुंचा हुआ है I
वायरल फीवर के बढ़ रहे मरीजों के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी संजय भारद्वाज ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के दौरान वायरल फीवर के साथ ही साथ सर्दी खांसी,फोड़ा फुंसी और डायरिया आदि रोगों का प्रकोप होता है इससे बचने के लिए लोग अपने अपने घरों के आस – पास गंदे पानी का जमाव न होने दें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें अपने हाथों को धुलने के बाद ही ताजा खाद्य पदार्थो का सेवन करें सड़े गले खाद्य सामग्रियों से दूरी बनाकर रहें और बुखार सहित किसी भी बीमारी का ईलाज के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें I
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर समाचार