कसया/कुशीनगर। विवेकानंद संदेश यात्रा रथ की तैयारी को लेकर अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक डॉ अनिल सिन्हा जी के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें सुकरौली, हाटा, महापरिनिर्वाण गेट व मन्दिर, कसया सहित दर्जनों जगहों पर स्वागत का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला संघ चालक डॉ चंद्रशेखर सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, सहसंयोजक डॉ निगम मौर्य, डॉ मनोज जैन, डॉ अमृतांशु कुमार शुक्ला आदि ने अपने विचार रखे।
बैठक में तय हुआ की कुशीनगर जनपद में प्रवेश करते ही यात्रा का स्वागत पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में किया जाएगा। सुकरौली नगर के स्वयंसेवको द्वारा यात्रा स्वागत नगर के मुख्य स्थानों पर किया जाएगा। उसके पश्चात यात्रा सायं 2 बजे हाटा पहुचेगी जहाँ हाटा नगर के स्वयंसेवकों द्वारा यात्रा का स्वागत और नगर में भ्रमण कराया जाएगा। सायं 3:00 बजे यात्रा कुशीनगर पहुंचने पर बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के प्राचार्य सिद्धार्थ पांडेय के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत महापरिनिर्वाण द्वार पर किया जाएगा। यहाँ से यात्रा पैदल महापरिनिर्वाण मंदिर के पास पहुंचेगी जहां बौद्ध भिक्षुओं का द्वारा यात्रा का स्वागत होगा। उसके पश्चात यात्रा रामाभार स्तूप होते हुए दीवानी कचहरी पहुंचेगी। जहां देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत होगा। यात्रा कसया नगर होते हुए शहीद अमित चौक पहुचेगी। जहां यात्रा का स्वागत डॉ अनिल सिन्हा के नेतृत्व में किया जाएगा। नगर में यात्रा का स्वागत समाजसेवियों एवं व्यवसायियों द्वारा आज़ाद चौक, सदर अस्पताल, चित्र तुली गली औऱ गाँधी चौक पर होगा। शहीद अमित चौक से सायं 6:00 बजे यात्रा पडरौना रवाना होगी। बैठक में डॉ चंद्र प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, राजू मद्धेशिया, डॉ रविशंकर प्रताप राव, श्री राजीव नयन द्विवेदी, देवेंद्र प्रताप सिंह, राम नगीना उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…