Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 15, 2022 | 9:03 PM
816
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के मठिया बुजुर्ग गांव में शनिवार को आयोजित सुप्रसिद्ध विराट कुश्ती में पहलवानों ने जोर-आजमाइश कर दांव का प्रदर्शन किया। ऋषभ मोहद्दीपुर ने अली पंजाब को पटखनी देकर चारों खाने चित्त कर दिया। मुख्य अतिथि गण सांसद गोरखपुर रवि किशन, सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक, सांसद संतकबीरनगर प्रवीण निषाद सहित आयोजक सांसद विजय कुमार दूबे ने रोहित यादव बनारस एवं विश्वजीत गोरखपुर के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराया। कुश्ती दंगल में छोटी-बडी लगभग दो दर्जन से अधिक जोड़ियों ने जोर आजमाया। कुश्ती में स्थानीय पहलवानों का दबदबा रहा।
शनिवार को भारी भीड़ के बीच शुरू हुई कुश्ती में अभिषेक बोधीछपरा ने जोगिंदर रजवल मुलायम यादव मठिया ने रामअशीष पाल रजवल को, अखिलेश नरकूछपरा ने विशाल खजनी, बीरबहादुर सोहरौना ने आकाश खजनी, बड़े पहलवानों में प्रांजल बनारस ने अखिलेश खजनी, ऋषभ मोहद्दीपुर ने अली पंजाब, रोहित यादव डीएलडब्ल्यू बनारस ने विश्वजीत गोरखपुर को पटखनी दी। महिला पहलवानों में कविता गोरखपुर ने पिंकी वनारस को धूल चटा बाजी अपने नाम की।
राजकुमार खजनी व सोनू पंजाब, मोहित मोहद्दीपुर मंजेश यादव बरवारतनपुर, विट्टू देवतहा रामकिशुन मोहद्दीपुर, सिन्टू जीयनपुर अमन मोहद्दीपुर, सत्यवीर खजनी लवकुश मठियां, मोहताब पक्की बाग उत्तम यादव खजनी एवं विशाल मोहद्दीपुर वीरेन्द्र धनौजी ने जोर अजमाइश के बाद कुश्ती बराबर की। कुश्ती के बाद विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया गया।
कुश्ती में आए मुख्य अतिथि सांसद गणों में गोरखपुर सांसद/सिने स्टार रविकिशन शुक्ला, सुब्रत पाठक, प्रवीण निषाद विधायक विवेकानंद पांडेय, मोहन वर्मा, विनय प्रकाश गोंड, मनीष जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, को.चेयरमैन लल्लन मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका विनय जायसवाल, ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह आदि अतिथियों को सांसद विजय कुमार दूबे, ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे, मेला सहसंयोजक आनंद दूबे एवं अनुज दूबे ने अंगवस्त्र एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भोजपुरी स्टार व सांसद गोरखपुर ने भोजपुरी में भाषण व गीत गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारी देशी पहचान है, भारत की मिट्टी से उपजे यही पहलवान आगे बढ़कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मेला संयोजक सांसद विजय कुमार दूबे ने उपस्थित अतिथियों सहित दर्शकों का आभार जताया। संचालन अजय गोविन्द राव शिशु व कुणाल राव ने किया।
मंच पर डीएम, एसपी धवल जायसवाल रहे मौजूद: डीएम एस. राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी कुश्ती आयोजन में पहुंचकर कुश्ती कला को प्रोत्साहित किया। इस दौरान आयोजक मण्डल सहित तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा