साखोपार/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव बहोरापुर नौका टोला निवासी एक युवक का चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।सोमवार की सुबह जब शव घर पहुँचा तो कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 25 वर्षीय सर्वेश पटेल पुत्र रामजी पटेल चंडीगढ़ कमाने गया था।युवक वहाँ फार सेलिंग (पीओपी ) का काम करता था।बीते 1अगस्त को वह स्कूटी से सवार होकर काम करने निकला कि किसी कार ने उसे ठोकर मार दिया और वह गिर पड़ा इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।युवक को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया जहाँ उसका ईलाज चल रहा था।ईलाज के दौरान ही रविवार को उसकी मौत हो गयी।पीएम के बाद शव जब सोमवार को उसके घर पहुँचा था। पिता रामजी पटेल, माता रेवंती देवी रो -रो कर बेहोश हो जा रहे थे। जबकि छोटा भाई दीपू पटेल,बहने ममता,माला और रवि का रो -रो कर बुरा हाल था। साथ ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ था।किसी के घर चूल्हे नहीं जले थे सभी शव आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शव गांव पहुँचा कोहराम मच गया।सोमवार को ही गांव के शिवालय के बगल में स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…