Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 9, 2021 | 6:58 PM
1001
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Tejashwi Yadav Wedding Pic
लालू राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी का अपनी प्रेमिका रशेल (Rachel Iris) के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुआ. शुभ लग्न गुरुवार दिन में होने के कारण शादी दोपहर बाद शुरु हुई और शाम होने से पहले खत्म हो गयी. तेजस्वी की शादी में मुख्य रूप से पारिवारिक लोग ही शामिल हुए. लालू का पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद थे. लालू के समधियाने के लोग भी कुछ नजर आये. खासकर मुलायम परिवार से अखिलेश यादव शादी में शामिल होने आये थे.
Tejashwi Yadav Wedding Pic
लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी लालू परिवार के खास पुरोहित भृगुनाथपति दुबे करा रहे हैं. लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां पंडित दुबे ने ही करवायी हैं. ऐसे में लालू के छोटे बेटे की शादी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है.
Tejashwi Yadav Wedding Pic
परिवार के कुछ प्रमुख सदस्यों को छोड़कर इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी गयी थी. तेजस्वी यादव की शादी कराने के लिए उनके परिवार के पुरोहित सीवान निवासी भृगुनाथपति दुबे को भी आनन-फानन में बुधवार को दिल्ली बुलाया गया.
Tejashwi Yadav Wedding Pic
तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हो रही है. गुरुवार की सुबह में ही हल्दी कलश पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ किया. दोपहर बाद रिंग सेरिमनी के बाद दोनों शादी के मंडप पर बैठ गये.
Tejashwi Yadav Wedding Pic
पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां उन्होंने ही करवाई हैं. अब तेजस्वी की शादी भी उन्हीं के द्वारा करायी जा रही है. पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि तेजस्वी यादव की शादी का लग्न दिन में ही है, शादी के पहले के सभी अनुष्ठान सुबह में ही कर लिए गये थे और दोपहर में शादी शुरू होकर शाम से पहले सम्पन्न की जाएगी.
Tejashwi Yadav Wedding Pic
शादी के उपरांत रशेल ने तेज प्रताप समेत सभी बड़े का पांव छूकर आशिर्वाद लिया. इस अवसर पर लालू प्रसाद समेत सभी बड़े परिजन मौजूद थे. इससे पहले तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की शादी को लेकर दिल्ली में मीडिया को बताया कि तेजस्वी की सगाई हो गई है. हालांकि मैं वहां नहीं पहुंच पाया. मैं जाम में फंस गया था जिसकी वजह से सगाई समारोह में नहीं शामिल हो पाया. जबकि तेजस्वी यादव की होने वाली पत्नी को लेकर कहा कि मैं बड़ा हूं इसलिए उसका नाम नहीं ले सकता हूं.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग