News Addaa WhatsApp Group link Banner

लखनऊ से आई टीम ने ने की बरवाराजापाकड़ में विभिन्न शिकायतों की जांच

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Oct 22, 2024 | 6:40 PM
136 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

लखनऊ से आई टीम ने ने की बरवाराजापाकड़ में विभिन्न शिकायतों की जांच
News Addaa WhatsApp Group Link
  • तीन दिनों तक होगी जांच
  • ग्राम्य विकास विभाग की उपायुक्त हिमाली मिश्रा व अयोध्या मंडल के स्टेट क्वालिटी मैनेजर संजय कुमार श्रीवास्तव टीम में हैं शामिल

कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम सभा में शासन से प्राप्त विभिन्न मद के सापेक्ष कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। शासन के निर्देश पर ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया था।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

उक्त गांव निवासी हरिकेश गुप्ता की शिकायत के जांच के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग की उपायुक्त हिमाली मिश्रा व अयोध्या मंडल के स्टेट क्वालिटी मैनेजर संजय कुमार श्रीवास्तव की टीम गठित की गई है। टीम ने 22, 23 व 24 अक्टूबर को जांच की तिथि निर्धारित कर सीडीओ को पत्र भेज मौके पर आवश्यक रिकार्ड के साथ संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति का निर्देश दिया था। इस क्रम में मंगलवार की सायं मौके पर पहुंची टीम ने
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय, बीडीओ अनिल कुमार राय, आरईएस के जेई राजीव पासवान, तकनीकी सहायक सुरेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, अमरेश्वर लाल श्रीवास्तव, कंसल्टिंग इंजीनियर अमानुल्लाह अंसारी, सचिवगण जितेंद्र यादव, शिशिर यादव, कुमार रंजन व विजयराज आदि ब्लाककर्मियों व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद की मौजूदगी में शिकायत के विभिन्न बिंदुओं की जांच की। उपायुक्त हिमाली मिश्रा ने बताया कि जांची गई परियोजनाओं से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी। आवश्यकतानुसार पुन : स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। जांच संबंधी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी। स्टेट क्वालिटी मैनेजर संजय कुमार श्रीवास्तव ने शिकायतकर्ता के घर के आगे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

इस दौरान डा. पवन सिंह, बीडीसी रंजन सिंह, सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष रुदल अली, ग्रामीण विनोद प्रसाद, ध्रुप वर्मा, राजेंद्र सोखा, नंदकिशोर कुशवाहा, मुंशी, ओमप्रकाश, विजय कुशवाहा,  श्यामानंद कुशवाहा, वकील अंसारी, संदीप पटेल, दिने कुशवाहा, सुमेश गुप्ता राम विलास वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश चौहान, प्रेमशंकर, धर्मेंद्र मेहता, लाल पहाड़ी कुशवाहा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

इन विकास कार्यों की हुई जांच

मुसहर बस्ती में तीन वर्ष पूर्व कराए गए नाली मरम्मत कार्य, मनरेगा मजदूरों से कार्य मिलने व मजदूरी के भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्राथमिक विद्यालय जमुआन की बाउंड्री, प्रधान के दरवाजे से पुलिया तक व वहां से आगे एक अन्य सीसीरोड, प्राथमिक विद्यालय बरवाखास व पंचायत भवन की बाउंड्री, सीताराम चौराहा पर बाजार की जमीन पर खड़ंजा व आरओ प्लांट की जांच की।

Topics: तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking