Reported By: राज पाठक
Published on: Jan 24, 2024 | 1:23 PM
2673
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
UPPSC PCS Result 2023 Success Story: अगर इंसान में मेहनत करने का जज्बा हो तो उसका नसीब भी उसे बुलंदियों पर पहुंचा देता है. ऐसा ही कुछ कुशीनगर के पूर्णेन्दु मिश्र के साथ हुआ है. कसया तहसील क्षेत्र के गांव डुमरी छपरा निवासी सेवानिवृत्ति सहायक निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल चतुर्भुज मिश्रा के द्वितीय पुत्र पूर्णेन्दु मिश्र का चयन यूपीपीसीएस में हुआ है इन्होने यूपीपीसीएस में 13वी रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) के पद पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किया है।
पूर्णेन्दु मिश्र ने एम एन एन आई टी प्रयागराज से बीटेक में केमिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है। पिछले सप्ताह आए बीपीएससी के परिणाम में 16वीं रैंक प्राप्त कर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट अफसर के पद पर हुआ है। इसके अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परीक्षा के परिणाम में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है।
श्री मिश्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों,माता कृष्णा मिश्रा पिता चतुर्भुज मिश्रा सहित स्वजन को दिया है।इनके सफलता पर बड़े पिता सेवानिवृत्त प्रवक्ता मधुसूदन मिश्र, सुशील ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस सरकारी योजना