महराजगंज (न्यूज अड्डा)। सदर ब्लाक क्षेत्र के शिकारपुर स्थित एक राइस मिल संचालक शम्भू गुप्ता पुत्र बुधई सेठ ने फर्जीवाड़ा करके सरकारी धान खरीद में व्यापक धांधली करने के मामले में आखिरकार एसटीएफ गोरखपुर टीम ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पुलिस ने ५० हजार का इनाम घोषित किया था बताते चले सदर ब्लाक से ८ किमी. दूर शिकारपुर में बुधई सेठ का राइस मिल है। इनके निधन के बाद इनका पुत्र शम्भू गुप्ता राइस मिल चलाने लगा। राइस मिल पर सरकारी धान की खरीदारी किया जाने लगा। शम्भू गुप्ता ने क्षेत्र के परिचित किसानों से पेंशन आदि का लालच देकर उनसे फोटो, खतौनी, आधार कार्ड आदि लेकर बैंक में खाता खोला और एक्टिवेटेड सीम लेकर खातों में लगा दिया। इन्हीं खातों में सरकारी दर पर धान खरीद दिखाकर रकम भेजवाया। फिर उसने किसानों से धन निकलवाकर हड़प लिया।
शम्भू गुप्ता के राइस मिल पर काम करने वाले उसके एक आदमी ने उसका हिस्सा न मिलने पर मामले का भण्डा फोड़ दिया। फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया। प्रशासन ने जांच बैठा दिया। जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने शम्भू गुप्ता की गिरफ्तारी के लिये दबिश देने लगी तो वह भूमिगत हो गया। उसके गिरफ्तारी के लिये पुलिस विभाग ने ५० हजार का इनाम घोषित किया। लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर पायी।
विभागीय सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक एसटीएफ गोरखपुर की टीम के अथक प्रयास किया जो आखिरकार एडीजी अमिताभ यश के मार्गदर्शन में एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली और घुघली थाना क्षेत्र के पडऱी गांव निवासी शंभू गुप्ता को बिहार के झारखंड से एसटीएफ जवानों के हाथ लग गया।
जहां *एसटीएफ इंस्पेक्टर गोरखपुर यूनिट सत्य प्रकाश के अगुवाई में 50 हज़ार का इनामी अभियुक्त शंभू गुप्ता को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ टीम में एसआई अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, विनय कुमार सिंह, रणधीर सिंह, इमरान खान शामिल है।
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के पकड़ी बृजलाल नं. 2 निवासी एक विवाहिता की बाइक…
महराजगंज। जनपद के साइबर पुलिस टीम ने शनिवार को साइबर ठंगो के चुंगल से…
खड्डा थाना क्षेत्र के बरवारतनपुर गांव निवासी थे बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं…
गोरखपुर । काफी प्रतिक्षा के बाद गोरखपुर रेंज में पुलिस विभाग की ओर से…