Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 21, 2023 | 12:02 PM
1971
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमिलनाडु की जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा है कि मनीष पर NSA क्यों लगाया गया है? मामले को लेकर अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। मनीष के खिलाफ बिहार और तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों में दर्ज सभी केसों को क्लब करने की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह की तरफ से 5 अप्रैल को ही एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है कि एक ही जगह बिहार में सारे केस को ट्रांसफर कर दिया जाए। क्योंकि, सारे केस के पीछे की वजह एक है। मामला तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल किए जाने का है।
हालांकि सुनवाई से पहले मनीष कश्यप के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में उनका पक्ष रखने वाले एपी सिंह ने मीडिया चैनल से कहा था कि यूट्यूबर पर लगा एनएसए हट जाएगा। एपी सिंह ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मनीष कश्यप को राहत मिलेगी।
मनीष की याचिका पर 10 अप्रैल को ही सुप्रीम कोर्ट के डबल बेंच की तरफ से सुनवाई की जानी थी। मगर, किसी कारण से उस दिन सुनवाई हो नहीं सकी। इसी वजह से सुनवाई की अगली तारीख 11 अप्रैल को तय हुई। पर उस दिन सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया था। साथ ही सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की थी। जिस पर आज सुनवाई होनी है।
इस याचिका के जरिए दो महत्वपूर्ण मांग की गई थी। पहली मांग मनीष कश्यप के खिलाफ दर्ज सारे केस में जमानत की है। उन्हें नियमित जमानत देने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की गई है। याचिका के जरिए दूसरी बड़ी मांग की गई है कि उसके पर बिहार और तमिलनाडु के साथ ही अगर किसी दूसरे राज्य में जितने भी FIR दर्ज हुए हैं, उन सभी को क्लब किया जाए। ताकि एक ही जगह पर सारे केस की सुनवाई हो सके।
बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष पर कुल 4 केस दर्ज किया है। इनमें तीन केस तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो को वायरल करने से जुड़ा है। जबकि, इसी मामले में तमिलनाडु पुलिस ने कुल 13 केस दर्ज कर रखा है। इनमें 6 केस में मनीष कश्यप नामजद है। हालांकि, इस याचिका के बाद यह बात सामने आई कि तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप के ऊपर NSA लगा दिया है। इस कारण तमिलनाडु जेल में बंद में मनीष कश्यप की मुश्किलें और अधिक बढ़ चुकी है।
गौरतलब है कि मनीष कश्यप पर फर्जी वीडियो वायरल का आरोप है। तमिलनाडु में कथित तौर पर प्रवासी बिहारियों की पिटाई का मामला था। मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु की पुलिस बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी। 19 अप्रैल को मदुरै कोर्ट से 15 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई थी। इसके पहले पांच अप्रैल से 19 अप्रैल तक रिमांड मिली थी। इससे पहले मदुरई कोर्ट ने 3 अप्रैल को हिरासत में भेज दिया था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग