Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 14, 2023 | 5:08 PM
393
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16व 23दिसम्बर को खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के तथा आईपीएल और रणजी स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें।
यह बातें आयोजन समिति के संरक्षक और पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी ने कही उन्होंने कहा की बिगत सोलह वर्षों से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देश के बिभिन्न प्रान्तों की रणजी खिलाडियों से सजी टीमें प्रतिभाग करती है। प्रतियोगिता के लिए लगभग एक माह से अंतरराष्ट्रीय पिच क्यूरेटर अनिल कुमार सिंह व उनके सहयोगी गुड्डू चौहान द्वारा पिच तैयार कराया जाता है। पिछले वर्षो की भांति इस लखनऊ से धावक मशाल दौड़ का आयोजन होना है जिसके लिये धावक धाविकायों का चयन प्रक्रिया आगामी पांच नवम्बर को एसबीएम पीजी कालेज के खेल मैदान में ट्रायल के द्वारा 351 धावक धाविकाओ का चयन किया जाएगा जिसमें से 51 धावक लखनऊ से मसाला लेकर शहीद के पैतृक गांव भेलया पंहुचे l इस मशाल दौड़ में 03सौ धावक धाविकायें और जुड़ जायेंगे जो आयोजन स्थल पर पहुचेगें, जहां मुख्य अतिथि द्वारा अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा। अब तक इस मैच का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों द्वारा किया जाता रहा है वह परंपरा इस वर्ष भी कायम रहेगा। प्रतियोगिता के पहले दिन सेन्ट जोसफ स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रु मर्दन प्रताप शाही, राजन शुक्ला, बिनीत कुमार बंटी, मीडिया प्रभारी दिनेश ,सिंह प्रदीप सिंह, आजाद अंसारी, रंजीत सिंह, चंदन दुबे, प्रफुल राय, सतेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, मोनू इराकी, कविंद्र सिंह, गुड्डू पाण्डेय, मोहम्मद आलम, खुर्सेद, आलम आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कसया