News Addaa WhatsApp Group link Banner

मथौली बाजार: सामुदायिक सहभागिता से बदलेंगे विद्यालय की तस्वीर

गौतम मुनि तिवारी

Reported By:
Published on: Jul 5, 2024 | 7:44 PM
362 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मथौली बाजार: सामुदायिक सहभागिता से बदलेंगे विद्यालय की तस्वीर
News Addaa WhatsApp Group Link

मथौली बाजार/कुशीनगर । विकास खण्ड मोतीचक के सभागार कक्ष में एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : ऑपरेशन कन्विक्शन में पुलिस को बड़ी सफलता विवेचक...

मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्कूल के माहौल को बढ़ावा देने जरूरी है। जहां समुदाय के सदस्यों का स्वागत, सम्मान, भरोसा, सुनवाई और जरूरत महसूस हो। इस सहभागिता से विद्यालय की तस्वीर और कायाकल्प बदलेगा।कार्यक्रम में बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, संचारी रोग, विद्यालय स्वच्छता बाल अधिकार,संरक्षण, बाल शिक्षा अधिकार, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल, समिति का कार्य, विद्यालय समिति की वित्तीय दायित्व, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय की सम्पत्ति की सुरक्षा , कन्या सुमंगला योजना, डी बी टी , नवोदय, अटल विद्यालय आदि की जानकारी दी गयी।

तथा विद्यालय में बेहतर कार्य के लिए मोतीचक ब्लाक के पांच शिक्षकों को क्रमश मोलई प्रसाद प्रजापति, भगवती प्रसाद, पंकज कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती नाजरिन तारा , श्रीमती ममता गिरीं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचक राजेश कुमार, बीडीओ फूल चन्द्र सरोज, प्रशिक्षक सतेन्द्र कुमार मौर्य, डा० राजेश कुमार मद्धेशिया,पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रामगोपाल सिंह, मिथलेश मिश्र, सत्वन्त सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार यादव, परशुराम चौरसिया, सुबीस प्रसाद, अरविन्द कुमार द्विवेदी, रंजीत कुमार सहित समस्त प्रधानाध्यापक, एमआरपी एमआरपी, संकुल, आंगनबाड़ी मौजूद रहे।

Topics: मथौली बाजार

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking