Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 22, 2025 | 8:01 PM
39
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौली में बुधवार की सायं मोहन चौधरी के घोट्ठे में अज्ञात कारणों से आग लग गई जबतक ग्रामीण जुटकर आग बुझाते तब-तक पूरी झोपडी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में बंधीं एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई है।
बुधवार की देर शाम मोहन चौधरी पुत्र जोधा के पशुओं को बांधने वाले घर में अचानक आग लग गई। घर के लोग आग से झोपडी जलता देख शोर मचाया तो गांव वाले दौड़ पड़े लेकिन घर में बांधी गई गाय को खोलने में देर हो गई और वह काफी झुलस गई। लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाई। झोपड़ी में रखा चौकी विस्तर आदि सामान जलकर राख हो गए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा