खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्वा स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन कर कोरोना काल में उनकी सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि चिकित्सक धरती का भगवान है। चिकित्सक अपनी सेवाओं से लोगों को निरोगी काया प्रदान करता है। कोरोना काल में किये गये सेवाओं के लिए भाजपा चिकित्सकों को सम्मानित कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता डा. निलेश मिश्र ने कहा कि भाजपा सबका ख्याल करने वाली पार्टी है। पार्टी द्वारा चिकित्सकों की चिंता करना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में विधायक व डा.मिश्र ने खड्डा के चिकित्सकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक डा.कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह, डा.बीएन पांडेय, डा.नागेंद्र शुक्ला, डा.सीपी सिंह, डा.टीपी सिंह, डा.सीपी सिंह, डा.पीएन गुप्ता, डा.श्रीवास्तव, डा.एनटी खांन, डा.कुलदीप सिंह, संदीप शर्मा, घनश्याम वर्मा, डा.वीरेंद्र गुप्ता, डा.बीपी गुप्ता, डा.दीपक जायसवाल, डा.दीपक श्रीवास्तव, डा.मनोज सिंह, डा.सुखलाल
विजय कन्नौजिया, प्रिंस मद्धेशिया, राजेश्वर सिंह, राजू यादव आदि मौजूद रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…