Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 25, 2022 | 7:41 AM
435
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे, डॉक्टर रतन पाल सिंह( विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी, देवरिया कुशीनगर) का आज अभय प्रताप नारायण सिंह (सदस्य BOCW बोर्ड) के कैम्प कार्यालय (साख़ोपार) पर भव्य स्वागत करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दिया गया, इस दौरान 3 दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान और इतने ही संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, साखोपार प्रधान शैलेष प्रताप नारायण सिंह, पियुस प्रताप नारायण सिंह, अधिवक्ता कुशल प्रताप सिंह, संजय कुमार सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, विजय तिवारी, विजय राव, सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह की अनुपस्थिति में उनके चाचा पत्रकार अजय प्रताप नारायण सिंह व भाई पीयूष प्रताप नारायण सिंह, ग्राम प्रधान शैलेष प्रताप नारायण सिंह, अधिवक्ता कुशल प्रताप नारायण सिंह आदि ने स्वागत करते हुए पगड़ी और तलवार देकर जीत की अग्रिम बधाई दिया।
इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह और कुशल प्रताप सिंह ने स्वागत करते हुए उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान गण का परिचय कराया।कैम्प कार्यालय पर विजय तिवारी, संजय कुमार सिंह, कौशल सिंह, मनोज सिंह, विजय राव, अपना दल नेता राजेश सिंह रमाशंकर तिवारी, नरेंद्र पाठक सहित साखोपार न्याय पंचायत, धर्मपुर न्याय पंचायत और सखावनिया न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जीत के लिए आश्वस्त किया।
Topics: साखोपार