कुशीनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्य जिनका कार्यकाल दिनांक 07 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम नियत किया गया है।
इस क्रम में निर्वाचन की अधिसूचना प्रथम चरण हेतु 04 फरवरी व द्वीतीय चरण 10 फरवरी को, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक प्रथम चरण 11 फरवरी, द्वितीय चरण 17 फरवरी, नाम निर्देशनों की जांच हेतु प्रथम चरण 14 फरवरी व द्वितीय चरण 18 फरवरी, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक प्रथम चरण 16 फरवरी व द्वितीय चरण 21 फरवरी,मतदान का दिनांक प्रथम चरण 03 मार्च व द्वितीय चरण 07 मार्च तथा मतदान का समय पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक होगा।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त हेतु दिनांक 12 मार्च 2022 को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के संबंध में संपूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबंध आयोग के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…