Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Aug 23, 2025 | 7:13 PM
130
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर, कस्बा के श्रीराम बाजार में स्थित श्री ठाकुर पतित पावन श्रीराम जानकी मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद भगवान कृष्ण का छठिहार उत्सव पर्व का आयोजन किया गया।
जिसमें भगवान कृष्ण का पुजा-अर्चन करने के बाद भंडारे का आयोजन हुआ तथा प्रसाद वितरण किया गया।छठिहार में तमाम श्रद्धालुओ ने बढ़-चढ़कर इस पर्व में भाग लिया।मंहथ सियाराम दास के नेतृत्व में छठिआर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान चेयरमैन नवरंग सिंह, भाजपा नेता कृष्ण मणि त्रिपाठी, मनीष केजरीवाल, वीरेंद्र जायसवाल, ईश्वर चन्द जायसवाल, राजदेव साहनी,ज्ञानचंद कुंवर, फिरंगी वर्मा,भुपेंद्र तिवारी,नन्हू पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Topics: मथौली बाजार