Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 4, 2025 | 6:46 PM
221
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर। रामकोला नगर पंचायत के अंतर्गत कसया रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप मोटरसाइकिल और साइकिल में भिड़ंत हो गई, भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार रामकोला- कसया रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक के समीप सुबह 10 बजे के लगभग मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार थाना क्षेत्र के ग्राम भठही बुजुर्ग निवासी फरहान अंसारी पुत्र शाहजान अंसारी उम्र 17 वर्ष तथा साइकिल सवार ग्राम परवरपार टोला महुअवां निवासी उमेद अली उम्र 65 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को सीएचसी रामकोला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के हालत गंभीर देख सीएचसी के डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों लोग एक ही दिशा से आ रहे थे। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे एक सुरक्षित बच गया और मोटरसाइकिल सड़क किनारे नाला में चली गई।
जानकारी मिली है कि घायल बुजुर्ग उमेद अली की मृत्यु हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Topics: रामकोला