Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jul 28, 2025 | 7:03 PM
178
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर। सीएम ओ कुशीनगर डा० अनुपम भास्कर का सोमवार को सुबह लम्बी बीमारी के बाद नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही स्थानीय बाजार मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक के स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। और अस्पताल पर एक शोक सभा का आयोजन कर उसके आत्मा के लिए दो मिनट मौन रखा ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके आत्मा की शांति मिले।
बताते चलें कि एटा जिले के मूल निवासी डा० अनुपम भास्कर 11 अप्रैल 2025 को जनपद कुशीनगर के सीएमओ का पदभार ग्रहण किया था। डा० भास्कर लम्बे समय से लीवर सिरोसिस नामक गंभीर बिमारी से ग्रस्ति थे। इसके अलावा उन्हें फेफड़े में संक्रमण भी हो गया था। जिसके इलाज के दौरान सोमवार को तड़के अंतिम सांस ली।यह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं।
इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार मद्धेशिया, डा० सुधीर तिवारी, डॉ दीपक मिश्र, डा० रागिनी मिश्रा, डा०, सुनील मिश्रा, डा० राज सुमन मौर्य, फर्मासिस्ट सतेन्द्र मिश्र, बीपीएम सुनील कुमार, डीसीपीएम राजेश कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना