- नगर पालिका बोर्ड की बैठक में विकास पर चर्चा,27 वार्डाें के सभासद हुए शामिल
- बोर्ड की बैठक में वार्डो के मूलभूत सुविधाओं के अलावा आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए बेहतर निर्णय लिए गए हैं,76.81 करोड़ के परियोजनाओं की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी हैं :- प्रेमशंकर गुप्ता,ईओ नगरपलिका कुशीनगर
मो. असलम/राज पाठक
कुशीनगर। कुशीनगर नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है।नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सभागार में बुधवार को पालिका बोर्ड की बैठक चेयरमैन किरन जायसवाल की अध्यक्षता में हुई।नगर पालिका कुशीनगर में 27 वार्ड हैं,बैठक के दौरान 27 वार्डाें के सभासद शामिल हुए,बोर्ड में वार्डो के मूलभूत सुविधाओं के अलावा आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने के लिए बेहतर निर्णय लिए गए साथ ही नगरपालिका ने भी पेयजल,सफाई,पथ प्रकाश व विकास कार्य को प्रमुखता से अपने एजेंडे में रखा है। क्योंकि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली है।
बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद क्षेत्र के विकास व कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें सफाई,पेयजल,पथ प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर सम्यक विचार करते हुए सर्वसम्मति से मार्ग निर्माण,जलनिकासी,सुंदरीकरण,पथप्रकाश,पेयजलापूर्ति, अन्त्योष्टि स्थल एवं अन्यकार्यो हेतु अनुमानित रू0 76.84 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी।इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल द्वारा बैठक के दौरान समस्त वार्ड समभासदगण को विश्वास दिलाया कि वार्ड से सम्बन्धित सफाई,पेयजल, प्रकाश एवं सड़ नाली निर्माण आदि से सम्बन्धित जो भी समस्याएं है उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जायेगा तथा किसी भी दशा में नागरिकों के सुविधाओं के साथ समझौता नही होगा।बोर्ड की बैठक में उपस्थित विधायक कुशीनगर पी.एन पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर का एक जीआईएस मैपिंग कराया जाये,जिससे निकाय के आधारभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सड़क नाली पेयजल प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सम्बन्धित जो आवश्यकताएं है।
उसमे इंगित हो जाये तथा उन आवश्यकताओं के आधार पर उसके समाधान के लिये कार्य योजना तैयार कर शासन को प्रेषित की जाये।जिस पर मेरे द्वारा भी समुचित प्रयास करके उसका क्रियान्वित कराया जा सके।इस दौरान बैठक में विधायक कुशीनगर पंचानन्द पाठक, नपा अध्यक्ष किरन जायसवाल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, सफाई प्रभारी श्रवण तिवारी सहित समस्त सभासदगण,अवर अभियंता एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित 9 प्रस्तावों को भी प्रदान की गयी स्वीकृति
(1) नगरीय परिवहन सेवा हेतु एक वैन की उपलब्धता
(2) नगर पालिका आपके द्वार हेतु वाहन एवं आवश्यक व्यवस्था।
(3) नगर के पोखरों की नीलामी।
(4) नगर के समस्त मछली एवं मीट मण्डी का शहर से बाहर स्थानान्तरण।
(4) पुराने कार्यालय पर व्यवसायिक भवन का निर्माण।
(5) नगर के प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार एवं वार्डो के नाम का बोर्ड की स्थापना।
(7) पेयजलापूर्ति हेतु सभी ट्यूबलो पर जनरेटर की व्यवस्था
(8) शेल्टर होम की स्थापना
(9) गांधी चौक पर एलईडी वाल की स्थापना
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…