गोरखपुर। गोरखपुर मंडल से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में भ्रमण के लिए निकले गोस्वामी बंधुओं का नागपुर में अखिल भारतीय गोस्वामी महासंघ दिल्ली की ईकाई गोस्वामी समाज महासभा नागपुर महाराष्ट्र पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को गोस्वामी समाज महासभा नागपुर महाराष्ट्र के अध्यक्ष कृष्ण कांत गिरी के नेतृत्व में गोरखपुर मंडल से भ्रमण पर निकले गोस्वामी समाज के सुरेन्द्र गिरी, गुरुदत्त गिरि, जितेन्द्र पुरी व बृजेश गिरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अध्यक्ष कृष्ण कांत गिरी ने कहा कि गोस्वामी समाज आदि काल से सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहा।और समाज को एक दुसरे से जोड़ने के साथ साथ समाज के हर गरीब को शिक्षित करने का कार्य कर रहा है।अब समय आ गया है देश के सभी गोस्वामी बंधुओं को एकजुट होकर समाज को मजबूत करने का जिससे गोस्वामी समाज और मजबूत हो कर भारतीय संस्कृति और आदि गुरु शंकराचार्य स्वामी के सपनों को साकार कर सकें।वहीं संगठन के मधुकर गोस्वामी ने भी समाज को और मजबूत की बात कही।
इस दौरान डाक्टर अनिल गिरी,सचिन गिरी,गौरव कृष्ण कांत गिरी,सुरेन्द्र गिरी, गुरुदत्त गिरि, जितेन्द्र पुरी,व बृजेश गिरी आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…