News Addaa WhatsApp Group link Banner

Nebua Naurangia News/नेबुआ नौरंगिया: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जल गया गृहस्थी का सामान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 10, 2023 | 4:49 PM
871 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Nebua Naurangia News/नेबुआ नौरंगिया: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जल गया गृहस्थी का सामान
News Addaa WhatsApp Group Link

नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरवा पुरदिल गांव में सोमवार देर रात विजली की शार्टसर्किट से लगी आग में एक परिवार का घर, घर गृहस्ती के सामान सहित जल गया और तीन बकरी भी गम्भीर रूप से झुलस गई। जिसमे से एक कि मौत हो गई। साथ ही उक्त आगजनी में लडक़ी की शादी हेतु रखे गए आभूषण, कपड़े व नगद भी आग की भेंट चढ़ गए। समाचार लिखे जाने तक राजस्व बिभाग मौके पर पहुच क्षति आकलन में जुटा हुआ है।

आज की हॉट खबर- खड्डा कस्बे में अपर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम के नेतृत्व...

उक्त गांव निवासी वसीर के घर सोमवार रात 10 बजे के करीब बिद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई।आग पर जबतक काबू पाया जाता तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और घर गृहस्ती के सारे समान सहित लड़की की शादी हेतु रखे गए जेवर,कपड़े तथा नगद को जला कर खाक कर दिया।उक्त आगजनी में गम्भीर रूप से झुलसी तीन बकरियो में से एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गम्भीर बनी हुई है।सूचना पर पहुचे पशु डॉक्टर ने झुलसी बकरियों का इलाज किया।उक्त आगजनी के कारण वसीर के सामने जहाँ परिजनों के भरणपोषण की समस्या हो गई है वही उसे लड़की की शादी की चिंता सता रही है।गांव के प्रधान विनोद कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिल उनके खानपान की ब्यवस्था करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking