Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 15, 2023 | 7:42 PM
612
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ढोलहा मे आराध्य सर्जिकल हास्पिटल पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने फीता काटकर किया। इस मौके पर खडडा विधायक विवेकानंद पांडेय भी साथ में मौजूद रहे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि जन आरोग्य योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से प्रमुख योजना है जिसको नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के ढोलहा मे आराध्य सर्जिकल हास्पिटल में शुभारंभ किया गया जो क्षेत्र का पहला आयुष्मान भारत योजना में सम्मिलित हॉस्पिटल होगा।विधायक विवेकानंद पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड धारक उक्त हास्पिटल पर पांच लाख तक की निशुल्क दवा करा सकेंगे ये क्षेत्र का पहला हॉस्पिटल है जिसमें यह सुविधा लागू किया गया है।हास्पिटल संचालक हरिओम तिवारी ने बताया कीआयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है। इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं।गरीब और लाचार लोगों को इस सेवा को लेने के लिए बाहर जाना पड़ता था। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और धन की हानि होती थी।
उक्त हास्पिटल में अब यह सुविधा मिलेगी जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपना इलाज कराने में काफी सहूलियत मिलेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव व संचालन नीरज ने किया।मौके पर संतोष तिवारी,मनोज उपाध्याय,पीके तिवारी, एम रहमान, राधिका सिंह,कुमारी मीरा आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया