Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2021 | 5:59 PM
508
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया विकाश खण्ड क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पर आशा और संगिनी का नियमित वेतन व प्रशिक्षण करा एएनएम बनाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा मे बृहस्पतिवार को शुरू किया गया आशा संघ नेबुआ नौरंगिया की अध्यक्षा राजकुमारी भारती व विंदू दूबे के नेतृत्व में ब्लाक की आशा व संगिनी का सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दुसरे दिन भी जारी रहा। आशाओ ने मांग किया है कि उन्हें नियमित वेतन दिया जाए। आयुष्मान कार्ड के साथ श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिलाने के लिए 40 वर्ष उम्र के वैधता की जगह 62 वर्ष किया जाय।उनका मांग है की आशा और संगिनी को प्रशिक्षण दिलाकर एएनएम में प्रमोट किया जाय साथ ही लम्बे समय से लम्बित मानदेय को समय से दिलाये जाने की मांग किया है।
इस दौरान सुशीला देवी,मालती,सरस्वती,पुष्पा,मीरा, शीला, मंजू, मीना,अन्नू, किशोरी, पार्वती, राधिका, लीलावती,सरिता,नीतू,रेखा, सुनीता, गीता, मुन्नी,इसरावती, बबीता,रामसवारी, कलावती,देवंती,सुन्दरी,अमरावती,बतासी,भानमती, फूलमति,सोना, अर्पणा,अंगीरा,निशा, रिंकी, अर्चिता,जुलेखा,ज्ञान्ती,चन्दा,नीतू आदि मौजूद रहीं हैं।
Topics: नेबुआ नोरंगिया