Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 14, 2022 | 8:21 PM
1064
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। बहोरा रामनगर गांव मे बंद पडे दो घर के कमरो का ताला तोडकर लाखो का समान चोरो द्वारा चुराने का मामला प्रकाश मे आया है,पुलिस तहरीर पाते ही मामले की जांच पडताल मे जुट गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के विनय पांडेय व विपिन पांडेय अपने परिवार के साथ रोजगार के सिलसिले मे गोरखपुर मे रहते है,सोमवार को उनके घरो के ताला टूटा देख गांव के लोगो ने उनको सूचना दिया,जिसके बाद वह गांव जब पहुचे तो घर के सभी कमरो का ताला टूटा पडा था तथा कमरो मे रखा बाक्स,कीमती बर्तन व सोने चांदी के जेवरात आदि समानो को चोर चुरा ले गए थे, गृहस्वामी विनय व विपिन ने पुलिस को तहरीर सौप चोरी की खुलासा की मांग किया है,वहीं गांव के लोगो का कहना है कि हल्का कस्टेबलो द्वारा रात्रि गस्त नही किया जाता है,उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि तहरीर मिली है,मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।