Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2021 | 2:35 PM
536
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। करीब एक पखवारे से जला हुवा ट्रांसफार्मर कुशीनगर सांसद बिजय कुमार दूबे के पहल पर आनन फानन मे बिजली बिभाग ने बदलकर दूसरा ट्रान्सफार्मर लगवाकर राहत की सांस लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड के ग्रामसभा सौरहा खुर्द मे सात अक्टूबर को 63 केबीए का ट्रान्सफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्र कोटवा सहित विभाग के अनेको अधिकारियों से शिकायत करके परेशान हो चुके थे। पर जला हुवा ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका।हर तरफ से नाउम्मीद होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र पाण्डेय की अगुवाई में ग्रामीणों की एक समूह के द्वारा इसकी जानकारी कुशीनगर सांसद बिजय कुमार दुबे को दिया गया और अतिशीघ्र ही ट्रान्सफार्मर लगवाने का मांग किया। ग्रामीणों के परेशानी को अपने संज्ञान में लेकर और जनहित को देखते हुवे सांसद ने फौरन सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को उक्त प्रकरण से अवगत कराकर उन्हें फटकार लगाया। सांसद के फटकार सुनने के बाद आनन फानन मे विधुत विभाग के लोगो ने दूसरा ट्रान्सफार्मर लगाकर ग्रामीणों को बिजली मुहैया कराया। स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद के इस सराहनीय पहल का स्वागत किया है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया