Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 17, 2022 | 7:39 PM
943
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ से दो वांक्षित अभियुक्तों को लूट की मोबाइल व एक देशी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसआई इंद्रभान को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त दोनों अभियुक्त सत्यम वर्मा निवासी वार्ड नं.3 अतवार वाल बाजार घुघली व सुधीर पासवान निवासी चैनपुर घुघली उक्त मोड़ के समीप है तत्काल हरकत में आये एसआई अपने हमराही हेड का.अब्दुल कादिर, का.धर्मेंद्र कुमार व संदीप कुमार के साथ मौके पर पहुच उक्त दोनों अपराधियो को एक लूट की ओप्पो मोबाइल व एक अबैध देशी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटे हुए है।