Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 4, 2022 | 7:32 PM
355
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र रामनगर गांव निवासी एक युवक के बिगत दिनों बिद्युत स्पर्श घात से आकस्मिक मौत जो हो जाने पर सोमवार को युवा नेता राजन जयसवाल परिजनों से मिल शोक सम्बेदना ब्यक्त किया।
उक्त गांव निवासी लहरी पाण्डेय के पुत्र अँजेश पाण्डेय उर्फ छोटे की बीते 31 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब घर लगे विद्युत मोटर को पानी सप्लाई हेतु चलाने के दौरान करंट लग जाने से मौत हो गई।इसकी जानकारी होते ही युवा नेता राजन जयसवाल गांव पहुच परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वाशन भी दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने जर्जर तार व खम्भो के सहारे हो रही विद्युत स्पाई की शिकायत भी जयसवाल से की जिस पर वे जिम्मेदारों से बात कर अतिशीघ्र समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया।
Topics: नेबुआ नोरंगिया