Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 4, 2022 | 7:38 PM
738
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया पुलिस की ऐंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्र के बिभिन्न चौक चौराहों पर भ्रमण कर स्कूल की बच्चियों व महिलाओं को जागरूक किया साथ साथ स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह घूम रहे संदिग्धों को चेतावनी भी दी।
उक्त टीम के प्रभारी एसआई इंद्रभान अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र के नौरंगिया, लक्ष्मीपुर,निर्मलपट्टी, कोटवा आदि चौराहों पर भ्रमण कर स्कूल की बच्चियों व महिलाओं को जागरूक किया गया व उन्हें हेल्प न.1090,1076,112 आदि के विषय मे विस्तृत जानकारी दिए तथा स्कूल व सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह घूम रहे संदिग्धों को चेतावनी भी दिए।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया