Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 22, 2023 | 8:15 PM
553
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुरजनगर रामकोला मार्ग पर बरवा पुरदिल गांव के समीप स्थित कब्रस्तान के नजदीक बाइक सवार बदमाशो द्वारा मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना में पीड़ित के पिता ने थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
घटना बीते शनिवार देर शाम की बताई जा रही है बरवा पुरदिल निवासी पीड़ित के पिता क्यामुद्दीन ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी सुरजनगर बाजार में जूते, चप्पल व वाक्स की दुकान है शनिवार देर शाम उसका लड़का इजहार दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहा था कि उक्त मार्ग पर कब्रस्तान के समीप पीछे से सफेद रंग की मोटरसाइकिल से आये तीन बदमाश उसे रोकर उसका मोबाइल छीन फरार हो गए।पीड़ित शोर मचाते हुए घर पहुच अपनी आपबीती सुनाया।