Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 13, 2024 | 6:52 PM
385
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षाओं के परिणाम दिन सोमवार को घोषित कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं के लिए परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं के लिए 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक किया गया था। इसमें लगभग पूरे भारत से 39 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
जनपद के मईला नगरी स्थित पीएन पब्लिक एकेडमी ए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त कर पूरे जनपद में अपने विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्यालय की होनहार छात्रा सोनी कुमारी के 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय की छात्रा फलक हिसाब खान ने 89.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा एवं ताहा नूर ने 89.5 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
इनके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य छात्र एवम् छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। विद्यालय के छात्र शुभम मिश्रा 89.2%,अनन्या मिश्रा 87.8%,अनुभव तिवारी 87.6%,शशांक मिश्रा 87.1%, पीयूष यादव 87.1%,अराध्या तिवारी 86.6%,पीयूष राज 84%,मोहम्मद आबिद 81.5%, आकृति मल्ल 79.6%, विनय यादव 79.33%,आदर्श कुमार मिश्रा 79.3%,प्रखर मिश्रा 78.66% और रिया तिवारी ने 78% अंक हासिल किए हैं।
विद्यालय के श्रेयांश पांडेय 76, कार्तिकेय शुक्ला 75,फिरदौस जहां 75, श्रृष्टि चौबे 75,विवेक कुमार 74, सुधाकर मद्धेशिया ने 72,शबीब अंसारी 72 एवं फैजुद्दीन ने 71 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। अन्य विद्यार्थी भी काफी संख्या में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।
विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक वृषभान शुक्ला,डॉ.अजीत कुमार शुक्ला, दुर्गेश कुमार शुक्ला,प्रधानाचार्य रितेश कुमार विश्वकर्मा,उप प्रधानाचार्य आफताब आलम अंसारी तथा अन्य शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उनको बधाई एवं अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी हैं उनमें अवधेश कुमार शुक्ला, अशोक सिंह,संजय सिंह,सूर्य प्रकाश गुप्ता,आलम आरा, अनुष्का साहा,अनुष्का राय, स्वाति त्रिपाठी,अर्चना शुक्ला, निधि मिश्रा,शालिनी मिश्रा, अमृता श्रीवास्तव,अराध्या शुक्ला,वैशाली मिश्रा,सचिन पटेल,जावेद आलम,अवधेश शर्मा,टी.एन.राय,श्रुतिका पटेल, हरेंद्र यादव, अभिषेक मिश्रा, जमाल अहमद,गिरिजेश कुमार उपाध्याय, गणेश सिंह आदि शामिल हैं।
Topics: नेबुआ नोरंगिया