Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 30, 2022 | 8:16 PM
1190
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा सेखुई बाजार नहर चौराहा के पास से चैन लूट व टप्पेबाजी सबंधित रुपये, 10.5 किग्रा अवैध गांजा (कीमत लगभग 2,10,000/- रु0) एवं घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल के साथ 7 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी कर पंजीकृत अभियोग में चालान की कार्रवाई की है।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त- मेराज अंसारी पुत्र इम्तेयाज अंसारी साकिन पिपरा बाजार, वकारुल्लाह पुत्र नुरुल बसर निवासी पिपरा बाजार, खलीकुज्जमा उर्फ अफरीदी साकिन विशुनपुरा बुजुर्ग टोला नोनिया पट्टी थाना जटहां बाजार, धनन्जय उर्फ लकी पुत्र कालीचरन साकिन मीर्जापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, पता कोटवां थाना नेबुआ नौरंगिया, मोजाहिद पुत्र नुरुद्दीन साकिन पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया, असमुद्दीन पुत्र जाहिद साकिन पिपरा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया एवं दिलशाद पुत्र मुस्तफा साकिन फेरु छपरा आजाद नगर थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 438/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, मु.अ.सं. 439/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, मु0अ0सं0 440/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, मु.अ.सं. 441/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, मु.अ.सं. 442/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, मु.अ.सं. 443/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया, मु.अ.सं. 444/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट थाना नेबुआ नौरंगिया में उपरोक्त अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
1-एक अदद चोरी का मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी ए 12 काले रंग
2-एक अदद चोरी का लैदर जाकेट काले रंग का
3- 02 जोड़ी चोरी का जूता काले रंग, लूट व चोरी की घटनाओं से प्राप्त 10550/- रुपया नकद ( थाना को0 पड़रौना से संबंधित)
5-कुल 10.5 किग्रा अवैध गांजा (कीमत करीब 2,10,000/-रु0)
6- घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल (
गिरफ्तार करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना नेबुआ नौरंगियां, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शरद भारत, उपनिरीक्षक देशराज सरोज थाना कोतवाली पडरौना, उपनिरीक्षक संदीप सिंह थाना रविन्द्र नगर,हेड कां. अरविन्द गिरि, हेड कां. अमित शर्मा, का. विनोद यादव, कां. मनोज यादव, कां. परमेश यादव, कां. आतिश कुमार सर्विलांस टीम, कां. अभिषेक यादव सर्विलांस, कां. धर्मेन्द्र यादव, कां. रंजीत कुमार थाना कोतवाली पड़रौना शामिल रहे।