Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 13, 2021 | 5:51 PM
393
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा खुर्द के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया।
सौरहा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय चरिघरवा में 92 व प्राथमिक विद्यालय दुबरहा में 67 को बच्चों को बुधवार के दिन ग्राम प्रधान डाक्टर शम्भु गुप्ता के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के उपलब्ध कराये गये पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पाठ्य-पुस्तक मिलने से उनके पढाई में निखार आयेगी। सरकार का मंशा है की कोई गरीब बच्चा पुस्तक के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे उसी के नियमित नि:शुल्क पुस्तक , ड्रेस और बूट का वितरण करा रही हैं।आज उसी का देने हैं की प्राथमिक के बच्चे कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। इस प्रधानाध्यापक दौरान अख्तर हुसैन,विजय प्रताप चौहान,स.अ.राजन गुप्ता, संदीप मौर्या,निरज हरिजन, प्रियंका पाण्डेय, शिक्षा मित्र बबीता कुशवाहा, रामकुंअर पटेल आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया