Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 21, 2025 | 12:26 PM
1659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार लग्जरी कार पेड़ से जा टकराई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप हुई इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान कुशीनगर जिले के निवासी के रुप में हुई है।
नेबुआ- पडरौना राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर पडरौना से खड्डा की तरफ बारात से लौट रहे तेज रफ्तार कार का नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली गांव के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारात रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवगांव आई थी, कार में सवार सभी लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। कार चालक की पहचान ओमप्रकाश मद्धेशिया 30 पुत्र राम किशुन निवासी नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला के रूप में हुई।
हादसे में 6 लोगों ने गंवाई जान
हादसे में हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, रामकोला और एक अज्ञात की मौत हो गई। ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। वहीं राज किशोर और बजरंगी निवासी ग्राम अहिरौली हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने रात में ही अस्पताल पहुंच लिया जायजा
घटना स्थल पर रात में ही खड्डा, हनुमानगंज और नेबुआ नौरंगिया पुलिस पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया वहीं रात में घटना स्थल पर सीओ उमेश चन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना।
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुःख, घायलों के बेहतर इलाज के लिए किया निर्देशित
कुशीनगर जिले में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के प्रबंध के लिए निर्देशित किया है।