News Addaa WhatsApp Group

नेबुआ नौरंगिया: बारातियों से भरी अनियंत्रित लग्जरी कार पेड़ से टकराईं, 6 की मौत, 2 गम्भीर घायल

Sanjay Pandey

Reported By:

Apr 21, 2025  |  12:26 PM

17 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया: बारातियों से भरी अनियंत्रित लग्जरी कार पेड़ से टकराईं, 6 की मौत, 2 गम्भीर घायल

खड्डा, कुशीनगर। बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार लग्जरी कार पेड़ से जा टकराई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप हुई इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान कुशीनगर जिले के निवासी के रुप में हुई है।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र...

नेबुआ- पडरौना राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर पडरौना से खड्डा की तरफ बारात से लौट रहे तेज रफ्तार कार का नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली गांव के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारात रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवगांव आई थी, कार में सवार सभी लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। कार चालक की पहचान ओमप्रकाश मद्धेशिया 30 पुत्र राम किशुन निवासी नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला के रूप में हुई।

हादसे में 6 लोगों ने गंवाई जान

हादसे में हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया पुत्र राम किशुन मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया, मुकेश पुत्र रामानंद, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण निवासी नारायणपुर चरगहां, रामकोला और एक अज्ञात की मौत हो गई। ओमप्रकाश मद्धेशिया कार का चालक था। वहीं राज किशोर और बजरंगी निवासी ग्राम अहिरौली हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने रात में ही अस्पताल पहुंच लिया जायजा

घटना स्थल पर रात में ही खड्डा, हनुमानगंज और नेबुआ नौरंगिया पुलिस पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया वहीं रात में घटना स्थल पर सीओ उमेश चन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना।

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुःख, घायलों के बेहतर इलाज के लिए किया निर्देशित

कुशीनगर जिले में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के प्रबंध के लिए निर्देशित किया है।

संबंधित खबरें
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…

सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र उर्फ गोलू गुप्ता बने आकर्षण का केंद्र
सलेमगढ़ में बजाज पल्सर N160 का भव्य अनावरण, प्रो. शैलेन्द्र उर्फ गोलू गुप्ता बने आकर्षण का केंद्र

कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…

सलेमगढ़ में डेस्टिनी 110 सीसी स्कूटर का भव्य लोकार्पण, यश ऑटोमोबाइल्स ने उपभोक्ताओं को दी नई सौगात
सलेमगढ़ में डेस्टिनी 110 सीसी स्कूटर का भव्य लोकार्पण, यश ऑटोमोबाइल्स ने उपभोक्ताओं को दी नई सौगात

कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…

तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद
तमकुहीराज : लग्जरी कार से दो लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबनी बंजरावा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking