कसया/कुशीनगर । अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के 2022-23 सत्र-समापन समारोह के साथ नए सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी का गठन कसया-कुशीनगर स्थित होटल कलश में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वाहिद अली ने विगत सत्र के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। डॉ एमएच खान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक पूरे विश्व में रोटरी का सत्र संचालित होता है, जिसमे क्लब स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नई कार्यकारिणी गठित होती है। रोटरी का लोकतांत्रिक ढांचा काफी मजबूत है। जिसके कारण पिछले 118 वर्षों से यह संस्था वैश्विक मंच पर सामाजिक कार्य में अपनी धाक जमाए हुए है। कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों को विगत सत्र में उनके सक्रिय योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सत्र 2023-24 हेतु क्लब की नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें राकेश जायसवाल संरक्षक, डॉ एमएच खान सह-संरक्षक, वाहिद अली अध्यक्ष, राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’ सचिव, विजय कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष, साहिल अहमद उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार यादव उपाध्यक्ष, संदीप रौनियार उपाध्यक्ष, दुर्गेश चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष, अखिलेश शर्मा संयुक्त सचिव, सदरे आलम संयुक्त कोषाध्यक्ष, अंकित गर्ग निदेशक, शम्भु कुशवाहा निदेशक, अमित श्रीवास्तव निदेशक, अंकुर तुलस्यान निदेशक एवं विजय कृष्ण द्विवेदी को रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संयोजक चुना गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल ने नई कार्यकारिणी के गठन पर शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था है, जहां अतीत, वर्तमान और भविष्य के नेता मिल-जुल कर विविध सामाजिक दायित्व के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को आगे बढ़ाने में योगदान देते हैं।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, अरुण कुमार वर्मा, डॉ सुनील सिंह, डॉ. जे. के. पटेल, फैयाज खान, इम्तियाज आलम, गयासुद्दीन अली, विशाल शर्मा, गोपी चंद कसौधन, अश्वनी जायसवाल एवं आदिल के साथ अन्य रोटेरियन शामिल रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…