News Addaa WhatsApp Group link Banner

प्रधान प्रतिनिधि की मौत के बाद जागा सिचाई विभाग, झाड़ियों की शुरू हुई साफ सफाई 

अनिल पाण्डेय

Reported By:
Published on: Nov 1, 2025 | 6:34 PM
130 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

प्रधान प्रतिनिधि की मौत के बाद जागा सिचाई विभाग, झाड़ियों की शुरू हुई साफ सफाई 
News Addaa WhatsApp Group Link

बोदरवार, कुशीनगर (अनिल कुमार  पांडेय) । क्षेत्र अंतर्गत स्थित हरपुर मछागर के प्रधान प्रतिनिधि बसंत निषाद की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत को लेकर नींद से जागा सिचाई विभाग द्वारा अंधे मोड़ की पुलिया के पास जेसीबी मशीन से नहर की पटरी पर मौजूद सिल्ट की खुदाई कराते हुए झाड़ियों की साफ सफाई के कार्य को प्रारम्भ कराया गया है l
विदित हो ? कि कप्तानगंज विकास खंड अंतर्गत स्थित बोदरवार – मंसूरगंज मुख्य मार्ग पर मौजूद अगया गाँव के पश्चिम से मंसूरगंज को जा रही मुख्य मार्ग में से एक मार्ग हरपुर मछागर के लिए निकल रही है l इस मार्ग में स्थित बसंतपुर राजवाहा पर बने हुए पुलिया के पास अंधा मोड़ बना हुआ है l तथा बसंतपुर नहर की पटरी के दोनों तरफ इकठ्ठा सिल्ट पर उगी हुई झाड़ियों के कारण मार्ग पर आवागमन के समय दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था l चौराहा के रूप में पुलिया के पास स्थित इस मार्ग पर वाईक सवार से लेकर चार पहिया तक के चालकों को झाड़ियों से साफ दिखाई न देने के कारण आपस में भीड़ कर वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे l क्षेत्रीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताविक बीते 31 अक्तुबर शुक्रवार के दिन हरपुर मछागर की प्रधान ज्ञान्ती देवी के पति व ग्राम सभा प्रतिनिधि बसंत निषाद उम्र लगभग 55 वर्ष साठ वर्षीय परीखन निषाद को साथ लेकर वाईक से कहीं जा रहे थे l जैसे ही मार्ग पर अंधे मोड़ की पुलिया को पार हो रहे थे कि बसंतपुर राजवाहा की सर्विस पटरी को पकड़ कर वाईक से आ रहे मुजहना निवासी सत्यम सिंह से भिडंत हो गई l इसी बीच राजवाहा से गुजर रही अज्ञात चार पहिया वाहन भी वाईक चालकों चोटिल करते हुए फरार हो गई l घटना की सूचना पर परिजनों सहित पहुँची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचवाया गया l और प्रधान प्रतिनिधि की हालत गंभीर देख डाक्टर द्वारा गोरखपुर के लिए रेफर किया गया l इस मार्ग दुर्घटना में जहाँ बसंत निषाद की जान चली गई l वहीं दो अन्य का अभी इलाज चल रहा है l मौत की सूचना मिलते ही मौके पर गाँव पहुँचे चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह द्वारा शव को अंत परीक्षण के लिए भेजा गया l इधर प्रधान प्रतिनिधि की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों के रुख को देख कर एक नवंबर शनिवार को सिचाई विभाग नींद से जागा और आनन फानन में सिचाई खंड तृतीय पिपराइच से पतरौल संजीव सिंह को मौके पर भेज कर जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई के साथ झाड़ियों की साफ सफाई के कार्य को प्रारंभ कराया गया l काश ग्राम सभा अथवा सिचाई विभाग से अगर यह साफ सफाई पहले हो गई होती तो आज प्रधान प्रतिनिधि दुर्घटना के शिकार नही हुए होते l कमोवेश देखा जाय तो मंसूरगंज राजवाहा का सर्विस पटरी का कुंदूर से लेकर ग्राम सभा बिशुनपुरा तक झाड़ियों के कारण बुरा हाल दिख रहा है l इस रास्ते से क्षेत्रीय लोगों सहित बच्चों का विद्यालय आना जाना लगा रहता है l नहर के आवागमन की पटरी पर इस कदर झाड़ियाँ फैली हुई हैं l कि आवागमन के दौरान विषैले सर्पों के साथ ही साथ झाड़ियों से अचानक किसी जानवर के निकलने पर लोगों के अंदर दुर्घटना होने की संभावना बलवती जा रही है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा विभागीय लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस सर्विस पटरी से भी झाड़ियों के साफ सफाई की मांग की जा रही है l

आज की हॉट खबर- कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर एसपी की सख्त कार्रवाई,...

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर समाचार सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking