Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 25, 2025 | 5:45 PM
1134
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पटहेरवा पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद वाहनों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरस्कार से नवाजा हैं।
बता दे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्वेक्षण और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान थाना पटहेरवा पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में खुलासा किया हैं कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। चोरी के समय एक सदस्य निगरानी करता था। दूसरा ताला तोड़ता और वाहन गायब कर देता। चोरी की बाइक कुछ दिन छिपाकर रखी जाती थी ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। बाद में इन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार के बाजारों में बेच दिया जाता था। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार अभियुक्त की।पहचान अमरेश गिरि, निवासी गोपालगंज (बिहार), महेश कुमार, निवासी गोपालगंज (बिहार),जाहिद उर्फ गुच्चक, निवासी पटहेरवा (कुशीनगर) के रूप में हुआ हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों की आपराधिक इतिहास भी लंबा है, अभियुक्त अमरेश गिरि पर पहले से लूट, डकैती, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
जाहिद उर्फ गुच्चक भी चोरी, जुआ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के मामलों में पुलिस के रडार पर रह चुका है। इनके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिलें में हीरो होण्डा स्प्लेंडर (UP 57 D 0862),पल्सर (BR 29 X 4581),सुपर स्प्लेंडर (BR 28 U 9850),पल्सर 150 सीसी (BR 28 G 0682),प्लेटिना (UP 70 AN 3828),पल्सर 150 सीसी (UP 57 V 8089)
,स्प्लेंडर प्लस (WB 24 B 3814),मोटरसाइकिल (BR 28 E 3566),टीवीएस स्पोर्ट (बिना नम्बर प्लेट),सीडी डिलक्स (UP 53 AA 8345) है।
पुलिस टीम को सफलता का श्रेय दिलाने में थाना पटहेरवा के थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी फाजिलनगर उ0नि0 मनोज कुमार वर्मा सहित पूरी पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
बहरहाल इस सफल गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय वाहन चोरी गिरोहों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में पुलिस की छवि और मजबूत हुई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा