Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 26, 2025 | 7:14 PM
1149
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । थाना पटहेरवा की पुलिस ने एक बार फिर अपनी चुस्त कार्यशैली का परिचय देते हुए चोरी,नकबजनी की घटना का सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस टीम ने मात्र दो दिनों में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नगदी बरामद की है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार मिश्रा ने किया।
घटना का विवरण
दिनांक 24 अगस्त 2025 की रात्रि में कस्बा फाजिलनगर स्थित खाद की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वादी अनिल सिंह निवासी नगर पंचायत फाजिलनगर की सूचना पर थाना पटहेरवा में मुकदमा अपराध संख्या 221/2025 दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
बताते चलें कि 26 अगस्त को थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने तीनों चोरों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर चोरी गये सामान में –
दो जोड़ी पायल (सफेद धातु) ,एक हाथ पलानी,दो अंगूठियां (पीली धातु),एक कान की बाली (पीली धातु)
नगद 16,250 रुपये
बरामद किए गए। बरामदगी की कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई हैं।गिरफ्तार अभियुक्तगण में राजू मद्देशिया पुत्र मुनिदेव मद्देशिया, वार्ड नं.10, फाजिलनगर,किशन मद्देशिया पुत्र संतोष मद्देशिया, वार्ड नं.14, फाजिलनगर,राज सिंह पुत्र उदयनारायण सिंह, वार्ड नं.6, फाजिलनगर को दबोचा गया हैं।
यहां बताना लाजमी होगा कि पूछताछ में अभियुक्तों ने थाना चौराखास क्षेत्र में दिनांक 2/3 मई 2025 की रात्रि में हुई एक अन्य चोरी की घटना को भी स्वीकार किया, जिसके संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 72/2025 दर्ज है।बरामदगी का विवरण में मुकदमा संख्या 221/2025 पटहेरवा : 10,750 रुपये नगद।
मुकदमा संख्या 72/2025 चौराखास : 5,500 रुपये नगद, दो जोड़ी पायल, एक हाथ पलानी, दो अंगूठियां व एक कान की बाली (कुल कीमत लगभग 90,000 रुपये)की भी बरामदगी हुई हैं।
इस सफलता को दिलाने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ,उप निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा (चौकी प्रभारी फाजिलनगर),उप निरीक्षक विशाल कुमार,उप निरीक्षक नवीस अहमद (थाना चौराखास, हमराह सहित)
,का0 राघवेन्द्र मिश्रा, का0 दीपक राम, का0 मुलायम यादव, का0 संजय सिंह यादव की रोल अहम रही ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा