कुशीनगर । पटहेरवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा अभियुक्त को बुधवार को उस समय दबोचा है,जब वह कही जाने के लिए वाहन का प्रतिक्षा कर रहा था।
जानकारी रहे की जनपद कुशीनगर में वांछित ,वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह,उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा,हेड कांस्टेबल फुलचंद चौधरी,आरक्षी राम प्रवेश यादव,आरक्षी आनंद कुमार,आरक्षी मुलायम यादव की टीम द्वारा मु0अ0सं0 277/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त कुन्दन यादव पुत्र रामबेलास यादव निवासी बल्डीहा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कही जाने के लिए वाहन का प्रतिक्षा कर रहा था। स्थानीय पुलिस वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने एक प्रश्न के उतर में बताया कि पकड़ा गया वांछित अभियुक्त के ऊपर स्थानीय थाने में पिछले वर्ष दो मुकदमे दर्ज थे,जिनमें मु0अ0सं0 29/2023 धारा 3/5A,5B/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11पशु क्रूरता अधि0 थाना पटहेरवा कुशीनगर ,मु0अ0सं0 78/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर है ।