Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 2, 2023 | 6:48 PM
582
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निर्देशन में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बभनौली मोड के पास से थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा एक अदद पिकअप वाहन सं0 UP 53 GT 2043 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 03 राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद कर मौके से एक अभियुक्त विनय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीराम गुप्ता साकिन गेनुआडीह थाना गोला जनपद गोरखपुर को किया गया गिरफ्तार। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 76/2023 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय थाना पटहेरवा कुशीनगर,उ0नि0 अरविन्द कुमार,का0 अभिलाष यादव,का0 जयहिन्द यादव,का0 सोहित कुमार,का0 विनोद यादव आदि शामिल रहे l
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा