Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 12, 2024 | 6:07 PM
1089
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले की पटहेरवा पुलिस ने संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में एक डीसीएम वाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीस हजार रुपए बताई जा रही हैं, उसको जब्त किया है। जब्त वाहन पशु तस्करों द्वारा पशु तस्करी में उपयोग किया जा रहा था।
कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा थाना पटहेरवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2023 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बरवपट्टी द्वारा सम्पादित की जा रही है से संबंधित अभियुक्त इरशाद अहमद पुत्र इस्तियाक साकिन 827/491 करीमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के द्वारा गो- तस्करी से अर्जित अवैध धन से खरीदा गया वाहन ट्रक डीसीएम सं0 UP 12 BT 2429 (कीमत लगभग 30 लाख रुपये) जो थाना स्थानीय के मुकदमा अपराध संख्या 110/2023 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनिमय व 11(1)(D) पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित थी को धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया है ।
यहां बताना चाहूंगा की जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह थाना पटहेरवा वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेराम सिंह यादव ,उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह , हे0मो0 वीरा प्रसाद यादव , हे0का0 विवेक कुमार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर की योगदान महत्वपूर्ण रहा।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा