Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 24, 2023 | 4:25 PM
1053
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले के पटहेरवा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ एक शराब तस्कर को उस समय दबोचने में कामयाबी पाई है, जब तस्कर शराब की खेप को उच्चे कीमत में बेचने के लिए बिहार प्रदेश ले जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अवैध शराब विक्री,निष्कर्षण,परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को वाहन चेकिंग के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरीजेश उपाध्याय मय टीम द्वारा ग्राम महुअवा काटा से पचास मीटर पश्चिम नेशनल हाईवे 28 के पास से एक लग्जरी वाहन CHEVROLET SAIL कार नं0 BR 01 BF 8215 से तस्करी कर ले जायी जा रही 34 पेटी अवैध शराब रायल क्लासिक ह्विस्की (फ्रूटी) प्रत्येक पेटी में 48 अदद फ्रूटी 180 ML की कुल 1632 अदद फ्रूटी करीब 293 लीटर वाहन सहित कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये के साथ एक शराब तस्कर राजबीर सिंह पुत्र महेश चन्द्र निवासी परवली रमायन थाना चौबिया जनपद इटावा उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया बरामदगी,गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय,उ0नि0 सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव,हे0का0 फूलचन्द चौधरी,का0 विनोद यादव,का0 सोहित यादव ,का0 जयहिन्द यादव ,का0 अभिलाश यादव ,का0 जयनन्द यादव को साथ लेकर हाईवे पर आकस्मिक वाहन चेकिंग कर रहे थे की उपरोक्त लग्जरी वाहन आते दिखाई दिया जिसे वारीकी से छानबीन किया गया तो उसमे छिपा कर अवैध शराब रखी मिली,जिसे बरामद करते हुए एक अभियुक्त को दबोचा लिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा