Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 5, 2024 | 6:56 PM
802
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की पटहेरवा पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय पशु तस्कर को दबोचा है,जिसपर पंद्रह हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था,पकड़ा गया अभियुक्त गो वंश के तस्करी के मुकदमे में वांछित है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्येवक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पटहेरवा पुलिस टीम मंगलवार को मु0अ0सं0 322/2023 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे पंद्रह हजार रुपए का इनाम घोषित अभियुक्त अजय कुमार यादव पुत्र स्व0 सुनेसर यादव निवासी सहदुल्लेपुर मठिया थाना गोपालगंज नगर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार करने सफल हुई है।
जरिए मुखबिर सूचना थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह थाना पटहेरवा को मिली की गो वंश तस्करी के मुकदमे के वांछित अंतर प्रांतीय अभियुक्त देखने को मिल रहा है,सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष राकेश रोशन ने उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा ,का0 सोहित कुमार ,का0 अर्जुन खरवार,का0 संजय यादव ,का0 विपिन मौर्या की एक टीम बना कर मुखबिर द्वारा दी गई सूचना का लोकेशन दिया, जहा से अंतर प्रांतीय अभियुक्त को पकड़ने में सफलता पाई। जानकारी रहे की पटहेरवा पुलिस काफी समय से उक्त अभियुक्त की तलाश में जुटी थी,जिसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबीरो की जाल बिछा दिया था।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा