Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 23, 2023 | 5:57 PM
553
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के थाना पटहेरवा में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में किया गया।जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित तहसील के लेखपालों का भूमि विवाद रजिस्टर की जांच की गई और सभी ग्राम पंचायत के विवादो का संक्षिप्त विवरण और कृत कार्यवाही को अपने रजिस्टर में लिखने हेतु निर्देशित किया। आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया।
इसमें एक प्रार्थना पत्र शोभा प्रसाद पत्नी मनोज प्रसाद निवासी सिंदुरिया बुजुर्ग गाटा संख्या 112 सार्वजनिक चकमार्ग के अवैध कब्जे से संबंधित था जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को टीम भेज कर प्रकरण के निस्तारण हेतु निर्देशित किया और कहा कही भी कोई अवैध अतिक्रमण न होने पाए अगर कहीं अवैध निर्माण या कब्जा हो तो उसपर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें,इसी क्रम में प्रार्थना पत्र रामनाथ सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी परसौनी गाटा संख्या 397 में बैनामा से संबंधित था जिसपर जिलाधिकारी ने राजस्व टीम और पुलिस की सहायता से संयुक्त रूप से प्रकरण को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
आज के थाना समाधान दिवस में थाना पटहेरवा में कुल 6 प्रार्थना पत्र में से 1 का निस्तारण मौके पर किया गया,अवशेष 5 आवेदन पत्रों के संबंध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज और थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर जाकर गम्भीरता से लेकर निष्पक्ष रूप से शत-प्रतिशत राजस्व टीम और पुलिस बल की सहायता से जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें।सभी प्रार्थना पत्रों को गंभीरता व गहनता से फील्ड में जाकर शिकायतकर्ता का बयान लेकर निस्तारण करें। जो प्रार्थना पत्र चकमार्ग,नाली आदि ग्राम सभा भूमि की अतिक्रमण से संबंधित है,तत्काल पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष निस्तारण त्वरित, गुणवतापूर्ण, संतुष्टिपूर्ण एवं समय सीमा के अंदर होना चाहिए। जिनका निस्तारण उच्च अधिकारियों के स्तर होना है,अपनी रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र,सहित तहसील तमकुहीराज के कानूनगो/लेखपाल,अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।
Topics: पटहेरवा